शांतिदेवी क्रिकेट कोचिंग प्रतिभागियों को शुभम सिंह राजपूत ने दिये टिप्स
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : शांतिदेवी क्रिकेट कोचिंग सेंटर में गुरुवार की संध्या सात बजे से जूम एप्प पर वर्चुअल कोचिंग क्लास का आयोजन किया। बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना महामारी के कारण शांतिदेवी क्रिकेट कोचिंग क्लास जूम एप्प पर वर्चुअल किया गया। वर्चुअल कोचिंग क्लास में विशेष रूप से युवा क्रिकेटर शुभम सिंह राजपूत को आमंत्रित किया गया था। वह एक रणजी खिलाड़ी हैं। झारखंड टीम के साथ इस वर्ष वह मुंबई इंडियंस के टीम में भी शामिल थे। उनका ग्लेन मैकग्राथ के साथ परीक्षण लेने का भी अनुभव है। विशेष रूप से उन्होंने सभी शिक्षक, सदस्य एवं कैम्प में परीक्षण लेने वाले छात्रों को बारीकियों से क्रिकेट के बारे में समझाया। इस वर्चुअल कोचिंग क्लास में 65 युवा खिलाड़ी मौजूद थे।



