ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

Asansol नगरनिगम का बड़ा फैसला, हजारों नागरिकों को मिलेगा लाभ

बंगाल मिरर,आसनसोल : Asansol नगरनिगम का बड़ा फैसला, शनिवार को आसनसोल नगरनिगम की बोर्ड बैठक चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में की गई। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये। जैसे कि एक अप्रैल 2021 से फ्लैट में रहनेवालों को पानी का बिल नहीं देना होगा। हालांकि उन्हें 31 मार्चा 2021 तक सारा बकाया भुगतान करना होगा। चेयरपर्सन ने कहा कि मंत्री मलय घटक के अनुरोध पर यह फैसला लिया गया। बैठक में बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक, पूर्णशशि राय, तबस्सुम आरा,अंजना शर्मा, मीर हासिम, दिव्येंदु भगत, श्याम सोरेन, अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल, कार्यापलक अभियंता राजेश  श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Asansol नगरनिगम का बड़ा फैसला

बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण फैसले


  फ्लैट में रहनेवालों को फ्री पानी- विधायकों से 

बातचीत कर नियुक्त होंगे को-आर्डिनेटर
– रानीगंज में बनेगा नया बोरो कार्यालय

– कुल्टी बोरो कार्यालय का होगा विभाजन
– बिल्डिंग प्लान होंगे जारी
– वृक्षारोपण को बढ़ावा


एडीपीसी के 34 सब इंस्पेक्टरों का दूसरे जिले में तबादला, नियामतपुर आइसी भी गये

फास्बेक्की के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल , आरपी खेतान, क्रेडाई के बिनोद गुप्ता, कोलफील्ड टिंबर एसोसिएशन के संजय तिवारी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल सचिव शंभूनाथ झा मुकेश तोदी,पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर के जगदीश बागड़ी, वीके ढल्ल जमुरिया चेंबर के महासचिव अजय खेतान, सीमेंट मैन्यूफैक्चर्रस एसोसिएशन के पवन गुटगुटिया, रवि मित्तल, महावीर स्थान के अरुण शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के सुदीप अग्रवाल, आनंद पारीक, रानीगंज चेंबर के पूर्व अध्यक्ष संदीप भालोतिया, तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ के नार्थ ब्लाक अध्यक्ष महेश भगत ,सिख वेलफेयर सोसाइटी के सुरजीत सिंह मक्कड़, शिक्षक नेता मुकेश झा, अधिवक्ता प्रमोद सिंह ने Asansol नगरनिगम का बड़ा फैसला का स्वागत किया। 

थानेदारों की अदला-बदली : सुदीप्त, मनोरंजन के पर कतरे गए, पलाश, रविंद्र नाथ को प्रमोशन 

Leave a Reply