ASANSOL

छात्रों ने किया केएनयू में शुल्क कटौती की मांग

बंगाल मिरर, आसनसोल  काजी नजरूल विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के सेमेस्टर तथा परीक्षा शुल्क में कटौती की मांग को लेकर विद्यार्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार को टीएमसीपी द्वारा केएनयू के समक्ष विरोध जताते हुए विवि बंद होने के कारण गेट पर मांग पत्र चिपका दिया गया। टीएमसीपी के शाहजेब अब्बास ने कहा कि कोरोना संकट के कारण लोगों की रोजी-रोटी पर आफत है। ऐसे में विवि प्रबंधन द्वारा शुल्क वृद्धि अनुचित है। इसमें कटौती की जानी चाहिए। इस दौरान टीएमसीपी के सचिन बाउरी, राजा खान, कृष्णकांत शर्मा मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर कुछ विद्यार्थियों ने जिला शासक कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर डीएम से मामले में हस्तक्षेप की मांग की। इस दौरान विद्यार्थी साम्य भट्टाचार्या ने कहा कि लॉ कालेज में सब्जेक्ट एनरॉलमेंट के लिए 800 के बजाय 3200 रुपये शुल्क कर दिया गया है। वहां करीब 200 विद्यार्थी है। कोरोना संकट में शुल्क में इतनी वृद्धि से काफी परेशानी हो रहे हैं। इसलिए जिला शासक से उन लोगों ने मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया।

Leave a Reply