AMCCI ने उत्तर थाना पुलिस को दी सहायता सामग्री
बंगाल मिरर, आसनसोल : जंग ए कोरोना में योद्धा की भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मियों के लिए आसनसोल मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री AMCCI की ओर से मास्क, सैनिटाइजर एवं इम्यूनिटी बूस्टर पेय पदार्थ दिया गया। सोमवार की शाम आसनसोल उत्तर थाना के पुलिस कर्मियों को विभिन्न सामग्री सौंपीं।चैंबर सदस्यों ने थाना प्रभारी मोनोजित धारा के हाथों सामग्री सौंपी।इस मौके पर आसनसोल मर्चेंट चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सौमेन चटर्जी, सदस्य निखिलेश उपाध्याय, सियाराम अग्रवाल आदि मौजूद थे। थाना प्रभारी ने सामग्री देने लिए मर्चेंट चैंबर टीम के सदस्यों को धन्यवाद दिया।