कुल्टी में पीस इंडिया का जागरूकता कार्यक्रम, बांटे मास्क व सैनिटाइजर
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी । कोरोना महामारी से बचाव के लिए कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के शीतलपुर अंचल में सामाजिक संस्था पीस इंडिया द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मास्क, सैनिटाइजर तथा हैंडवाश वितरण किया।
पीस इंडिया चेयरमैन फिरोज खान एफके ने कहा जाति धर्म को दरकिनार कर हम सभी को एक होकर कोरोना महामारी से लड़ना है। सभी को मास्क पहनाकर आग्रह किया गया की सोशल डिस्टेंस के साथ हाथ को सैनिटाइज करने के लिये सभी को आवदेन किया गया। उन्होंने कहा रोज कमाने खाने वाले वाले, ठेला चालक, कपड़ा बेचने, सफ़ाई विभाग के लोगों को मास्क पहनाकर जागरूक किया गया। इस मौके पर पीस इंडिया के अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, दीपक कुमार, पंकज कुमार, विक्की आदि मौजूद थे।