ASANSOL

संस्कार का भोजन वितरण कार्यक्रम फिर से शुरू

बंगाल मिरर, आसनसोल :  संस्कार द्वारा प्रतिदिन भोजन वितरण कार्यक्रम का पुन: 1 जून 2021 से प्रारम्भ हो गया है । पहले हमारी संस्था बैठाकर लोगों को भोजन करवाती थी परन्तु अभी लॉकडाऊन की परिस्थिति मे ऐसा कर पाना संभव नही हो पा रहा है इस कारण अभी भोजन पैकेट के माध्यम से वितरित किया जा रहा है । जिसमे गरमागरम चावल, दाल,सब्जी या खिचड़ी, सब्जी रहती है ।

भोजन वितरण का समय दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक है यह सेवा प्रतिदिन श्री श्री काली मंदिर (देवीस्थान) गोधूलि मोड़, आसनसोल से होती है जिसमे सहयोगी संस्था श्री श्री कालीमंदिर समिति भी है ।हमारी संस्था निरंतर जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचे इसके लिए प्रयासरत है ।संस्था प्रतिदिन 160-180 लोगों के बीच भोजन वितरित करती है। यह सारा कार्य संस्था के अध्यक्ष डा. जे.के.खंडेलवाल एवं श्री अरविंद साव की देखरेख मे सम्पन्न हो रही है । कोई भी शुभावसर जैसे शादी की वर्षगांठ, जन्मदिन इत्यादि अवसर मे दान देने इच्छुक व्यक्ति संस्था से सम्पर्क कर सकते है ।सम्पर्क सुत्र : +91 97347 00670, 9475735939, 9333899974,

Leave a Reply