ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

मजदूरों को पीने को नहीं मिल रहा पानी, साहब भर रहे तालाब

एजेंट ने कहा आरोप झूठा, राजनीति का शिकार बनाया जा रहा

बंगाल मिरर,  अंडाल- बांकोला एरिया क्षेत्र के मोइरा कोलियरी ईसीएल क्वार्टरों में रहने वाले श्रमिकों एवं सीटू नेता अंजन बख्शी द्वारा खंदरा मोइरा ग्रुप्स ऑफ माइंड अभिकर्ता अजय भट्टाचार्य को उनके कार्यालय में विगत कई हफ्ता से पानी की समस्या होने एवं घंटों बिजली कटने के मामले में शिकायत किया
इस संबंध में सीटू नेता अंजन बक्सी ने कहा कि मोइरा कोलियरी 2017 साल में बंद हुआ वहां यहां 12 सौ श्रमिक काम करते थे सभी श्रमिकों को अन्य कोलियरी में स्थानांतरण कर दिया गया है मोइरा कोलियरी पूरी तरह से बंद हो गया जबकि कोलियरी के श्रीमिको को जरूरतमंद चीजों की व्यवस्था सही रूप से ईसीएल प्रबंधक प्रदान नहीं कर रही है जिसमें पानी और बिजली की समस्या है

यहां पर कई महीनों से पानी की बहुत ज्यादा किल्लत हुआ है पानी टैंकर के द्वारा कोलियरी के रिजर्वर में भरा जाता है उसके बाद रिज़फबर भरने पर 24 घंटे बाद पानी सप्लाई होता है वह भी पर्याप्त मात्रा में नहीं हो रही है जिसमें आधा पानी पाइप लाइन खराब होने के चलते रास्ते में गिर जाते हैं और इतना ही नहीं मोइरा ग्रुप्स ऑफ माइंड के अभिकर्ता अजय भट्टाचार्य के बंगलों जो मोइरा में है उनके तालाब में गिर जाता है जहां मछली की चास होती है आधा पानी वहां चला जाता है और श्रमिकों को पानी नाम मात्र का ही मिल पाता है टैंकर द्वारा पानी पर्याप्त नहीं हो पा रहा है आज स्थिति यह है कि श्रमिकों को पानी किनकर पीना पड़ रहा है इतना ही नहीं जो रोजमर्रा काम में आने वाले पानी के लिए श्रमिकों को दूर जाना पड़ रहा है

उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि 8 घंटा मजदूरी कर श्रमिक क्वार्टर में वापस आते हैं और फिर उन्हें पानी के लिए दरबदर भटकना पड़ता है तब जाकर वह पानी की समस्या समाधान कर पा रहे हैं
इस संदर्भ में कोलियरी अभिकर्ता अजय भट्टाचार्य ने खारिज करते हुए कहा कि हमारे बंगलो में कोई तालाब नहीं यह झूठ है राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है पानी की किल्लत है इसे नकारा नहीं जा सकता पानी की समस्या कोलियरी में समाधान करने के लिए सब मार्शल पंप की व्यवस्था हो रही है जोकि श्रमिकों की पानी की समस्या को जल्द दूर करेगी फिलहाल टैंकर द्वारा पानी सप्लाई रिजर्वर में हो रहा है श्रमिकों को मुहैया करवाया जा रहा है

Leave a Reply