ASANSOLKULTI-BARAKAR

कोयला चोरों के खिलाफ अभियान, 6 गिरफ्तार

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी– कुल्टी थाना पुलिस ने अवैध कोयला चोरों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया ।जिसके तहत कुल्टी के बिभिन्न इलाको से तथा कोलयरियो से कोयला चोरी के आरोप मे 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया ।वही पुलिस ने कोयला चोरी मे उपयोग किये जाने वाले कोयला से लदे स्कूटर तथा मोटरसाइकिल जप्त किया है ।मालूम होकी बीसीसीएल के खदानों से कोयला चोर रात के अंधेरे मे कोयला चोरी कर एक स्थान पर जमा करते है ।इसके पश्चात इन्ही चोरी किए गए कोयला को स्कूटर तथा मोटरसाइकिल के माध्यम से इन्हे इलाके के कल कारखानों तक बडे ही आसानी से पहुचाया जाता है ।पुलिस प्रशासन द्वारा यह छापामारी अभियान अवैध कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए किया जा रहा है ।पुलिस के इस छापामारी अभियान से अवैध कोयला चोरों मे हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply