FEATUREDLatestNational

“देखो मगर प्यार से…. कोरोना डरता है? वैक्सीन की मार से”

कोरोना टीकाकरण जागरूकता के लिए छेड़ी अनोखी मुहिम, ट्रकों के पीछे लिख रहे ‘कोरोना शायरी’

बंगाल मिरर, एस सिंह :  “देखो मगर प्यार से…. कोरोना डरता है? वैक्सीन की मार से”, जी हां, ऐसे शब्द आपको भी कभी यूं हीं राह चलते किसी आती-जाती गाड़ी, ट्रक, टेम्पो या ऑटो के पीछे लिखे मिल सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि गाड़ियों के पीछे ऐसा एक्सपेरिमेंट किस लिए किया गया है? दरअसल, इसके पीछे की साइकोलॉजी ये है? कि सफर करते वक्त हमारी नजरे इधर-उधर कई चीजों को देखती हैं, जिसमें कि सबसे खास होता है, आगे जाने वाले वाहन और अचानक से बगल से तेजी से गुजरती गाड़ियां, जिनको देखकर कई बार हमारे जहन में कुछ अलग ख्याल भी आते हैं, फिर यदि उन गाड़ियों पर कुछ लिखा हो तो हम अपने को अक्सर उसे पढ़े बिना नहीं रोक पाते हैं।

लंबे समय तक याद रहती हैं ऐसी शायरी

हमारी नजरें ट्रक, टेम्पो, या अन्य किसी गाड़ी के पीछे लिखी शायरी पर चली ही जाती है, जिसमें कि हम कई ऐसी शायरी पढ़ते हैं, जो सामजिक जागरूकता का सन्देश देती हुई दिखाई देती हैं। कई बार राजनीति से प्रेरित शायरी भी पढ़ने को मिलती हैं, तो कुछ दिल के अरमां आंसुओं में बह गए जैसी भी। ऐसी शायरी में ड्राइवरों का दर्द झलकता है तो कुछ में मौज मस्ती होती है। इनकी भाषा, शैली और अंदाज के कारण यह लोगों को गुदगुदाती भी हैं और लंबे समय तक याद भी रहती हैं। इसलिए इन दिनों एक संस्था ने यह बीड़ा ही उठा रखा है कि वह वाहनों के पीछे प्रेरणा देने वाले शब्दों का लेखन कराती रहेगी।

मध्‍य प्रदेश की सर्च एंड रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी की है ये अनूठी पहल

यहां हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश की राजधानी में काम कर रही ”सर्च एंड रिसर्च डवलपेंट सोसायटी” की, जो इन दिनों आम जन को जागरूक करने के लिए ट्रकों के पीछे ‘कोरोना शायरी’ लिखने का अभियान चला रही है।वाहन चालक लिखवा रहे खुशी-खुशी कोरोना जागरूकता की शायरियांसर्च एंड रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी की अध्‍यक्ष डॉ. मोनिका जैन बताती हैं कि संस्था ने जिला प्रशासन भोपाल के सहयोग से हर रोज कोरोना जागरूकता का क्रम बनाया है। आज ही भोपाल के भौंरी-बकानिया बाईपास पर 40 से अधिक ट्रक, टेंपो, बस, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य वाहनों पर कोरोना जागरूकता संदेश और शायरियां लिखी गईं। साथ ही स्टीकर, पोस्टर और बैनर लगाए गए। अपने तरीके के इस अनूठे प्रयोग को लोगों से खूब सराहना मिल रही है।

वाहनों के चालक खुशी-खुशी कोरोना शायरियां अपने वाहनों पर लिखवा रहे हैं। इनका कहना है कि ट्रक, बस, ट्रेक्टर-ट्रॉली जैसे वाहन गांव-शहरों से होते हुए पूरे देश में जाते हैं। इस तरह से लोगों को जागरूक करने के लिए एक बेहतर माध्यम हैं।वैक्सीन लगवाने को लेकर अब भी मौजूद हैं ये बड़े भ्रमडॉ. मोनिका ने बताया कि दुर्भाग्य से भारत में अब भी कोरोना की वैक्सीन को लेकर अनेक तरह की भ्रांतियां, डर और संशय है। वैक्सीन को लेकर अनेक तरह की अफवाह फैल रही हैं। वैक्सीन से मौत होती है, नपुंसकता आती है, बांझपन आता है और इस तरह के अनेक भ्रम लोगों के मन में है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में यह स्थिति बनी हुई है। लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं और कई गांवों और कस्बों में स्वास्थ्य अमले के साथ बुरा बर्ताव भी कर रहे हैं, जबकि सरकार और विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन ही कोरोना से बचाती है।

आगे जोड़ते हुए वे कहती हैं कि ऐसी स्थिति में जरूरी है कि इस भ्रम को दूर कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने सभी तरह के प्रयास किए जाएं ताकि सम्पूर्ण टीकाकरण से हमारा देश कोरोना महामारी से मुक्त हो सके हैं। डॉ. मोनिका साथ में यह भी बताती हैं कि हमारे इन प्रयासों को आज जो पंख देने का काम कर रहे हैं, उनमें एसडीएम आकाश श्रीवास्तव, तहसीलदार चंद्रशेखर श्रीवास्तव, मदनलाल खटीक, डॉ राजीव जैन, डॉ. आदिल बेग खासतौर से शामिल हैं।रोचक है ये कोरोना शायरीटीकाकरण को लेकर व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता के लिए ‘सर्च एंड रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी’ ने ‘ट्रकों पर कोरोना शायरी’ की अनूठी पहल शुरू की है। सोसायटी ने कोरोना शायरी उसी रोचक और मौजी अंदाज में लिखीं हैं जैसी आप ट्रकों के पीछे पढ़ते हैं। इसमें अनेक भावों के साथ वैक्सीन लगवाने और मास्क का निरंतर उपयोग करने के संदेश है।

कुछ इस प्रकार की हैं ये कोरोना शायरी

मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगानाजिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना—-हंस मत पगली, प्यार हो जाएगाटीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा—-टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगेलापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे—-यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोजतो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज—-टीका नहीं लगवाने सेयमराज बहुत खुश होता है।—चलती है गाड़ी, उड़ती है धूलवैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल—-बुरी नजर वाले तेरा मुंह कालाअच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला—-कोरोना से सावधानी हटी,तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटी—-मालिक तो महान है, चमचों से परेशान है।कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।लोक संचार के माध्यमों का उपयोगइसके अलावा लोक संचार के माध्यमों जैसे कठपुतली, नुक्कड़ नाटक, लोक गीत और संगीत के माध्यम से भी निरंतर जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं। बता दें, सर्च एंड रिसर्च डवलपमेंट विज्ञान संचार और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में कार्य करती है। इसके साथ ही सोसायटी द्वारा कोरोना जागरूकता रथ चलाया जा रहा है, जो कि गांवों और शहरों में जाकर ऑडियो-वीडियो संदेश लेकर लोगों के बीच पहुंचता है।(इनपुट-हिन्‍दुस्‍थान समाचार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *