कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन चलेगी, वैष्णोदेवी यात्रा में होगी सुविधा
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन (Kolkata-Jammu Special Train) चलेगी, वैष्णोदेवी यात्रा में होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता और जम्मू तवी के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेगी, जो निम्नानुसार है :03151 कोलकाता – जम्मू तवी स्पेशल (वाया डानकुनी) 08.06.2021 के प्रभाव से अगले आदेश जारी होने तक कोलकाता से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 11:45 बजे खुलेगी और यात्रा के तीसरे दिन 09:00 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय उसी दिन 15:20 बजे होगा।



read also “देखो मगर प्यार से…. कोरोना डरता है? वैक्सीन की मार से”
03152 जम्मू तवी – कोलकाता स्पेशल (वाया डानकुनी) (Kolkata-Jammu Special Train) 10.06.2021 के प्रभाव से अगले आदेश जारी होने तक जम्मू तवी से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को 20:30 बजे खुलेगी और यात्रा के तीसरे दिन 15:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय यात्रा के तीसरे दिन 11:45 बजे होगी।आवागमन के दौरान पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में दक्षिणेश्वर, कमारकुंडू, बर्द्धमान, पानागढ़, दुर्गापुर, अंडाल जंक्शन, रानीगंज, आसनसोल, कुलटी, बराकर और कुमारधुबी स्टेशनों पर रुकेगी