ASANSOLKULTI-BARAKAR

कांग्रेस नेता जाकिर बदलेंगे पाला अटकलें तेज, शामिल हुए नगरनिगम के कार्यक्रम में

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी– नियामतपुर स्थित कुल्टी बोरो कार्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर राजनीतिक खेला देखने को मिला। पर्यावरण दिवस पर कुल्टी बोरो कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम बोर्ड सदस्य तबस्सुम आरा के साथ कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन का शामिल हुये। तबस्सुम आरा के कार्यक्रम कांग्रेस नेता के शामिल होना यह संकेत दे रहा है, कि आने वाले दिनों में जाकिर हुसैन टीएमसी का दामन थाम सकते है। हालांकि जाकिर हुसैन ने इससे इनकार नही किया। लेकिन उन्होंने कहा कि यह तो आने वाला वक्त बतायेगा। वहीं जाकिर और वार्ड 59 के टीएमसी नेता मीर हासिम के बीच टकराव का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है। अब यह तो आनेवाला वक्त बतायेगा कि जाकिर पाला बदलते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *