ASANSOLASANSOL-BURNPUR

दीदी बनी सीएम, सायोनी को मिला पद, कार्यकर्ताओं की मन्नत पूरी की पूजा

बंगाल मिरर, आसनसोल : ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बने और तृणमूल नेत्री सायोनी घोष को पार्टी में बड़ा पद मिले इसकी कामना को लेकर आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 38 कालीपहाड़ी अंचल के तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मन्नत मांगी थी। विधानसभा चुनाव के पहले मां घाघरबूढ़ी से उनलोगों ने मन्नत मांगी थी कि ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेगी और तृणमूल नेत्री सायोनी घोष को पार्टी में बड़ा पद मिलेगा तो पाठा(बकरा) बलि देकर पूजा करेंगे।

मां घाघरबूढ़ी ने कार्यकर्ताओं की मुराद पूरी कर दी। कार्यकर्ताओं ने आज सुबह में जाकर पाठा बलि देकर पूजा अर्चना की। इस दौरानटीएमसी नेता बादल मिश्रा, जितेन्द्र केवट, संजय चौरसिया, मदन ठाकुर, प्रमोद सिंह, बीरबल यादव, राधेश्याम सिंह, भृगु नाथ चौहान, रमेश केवट आदि उपस्थित थे।गौरतलब है कि कल ही सायोनी घोष को युवा तृणमूल कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया। वह आसनसोल दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ी थी। हालांकि हार गई थी। लेकिन इसके बाद भी वह वापस आई थी। 


Breaking : अभिषेक बने टीएमसी महासचिव, सायोनी युवा टीएमसी अध्यक्ष
 

Leave a Reply