ASANSOL

केन्द्र बंगाल से सौतेला व्यवाहर न करें, वैक्सीन से हटाये जीएसटी : झा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने लिखा है कि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री भारत सरकार । महोदय , इस Covid – 19 महामारी से हमारा पश्चिम बंगाल जूझ रहा है । फिर भी हमारी राज्य सरकार अपने स्तर से बहुत ही अच्छा काम कर रही है । मुझे ये जानकर आश्चर्य हो रहा है कि हमारी सरकार जो भी वैक्सीन खरीदती है उसमें केन्द्र सरकार उनसे GST भी लेती है ।

आखिर ऐसा क्यूं ? Life Saving दवाईयों पर कैसा GST । अगर GST लगता है तो ये साफ समझ लेना चाहिए कि ये जन-गण की सरकार नहीं है । जैसा कि रिपोर्ट बताती है कि बंगाल को प्रयाप्त मात्रा में वैक्सीन भी नहीं मिल पा रहा है । जिससे जन-गण अपने को असहाय महसूस कर रहें हैं । अतः आपसे अनुरोध है कि बंगाल के साथ सौतेला व्यवहार ना कर प्रयाप्त मात्रा में वैक्सीन देने की व्यवस्था करें साथ ही साथ वैक्सीन के उपर जो GST लग रहा है उसे तत्काल हटाने का आदेश दें । इस कोरोना काल में सारे सांसदों का सभी भत्ता बन्द कर वैक्सीन के उपर लगने वाले GST का भरपाई करना चाहिए । सभी चीजें तो मंहगी हो ही गई है अब वैक्सीन से जन गण को राहत दिलाईये ।

Leave a Reply