ASANSOL

‘याश’ चक्रवाती तूफान के चलते छतिग्रस्त हुए गावों में विश्व सेवाश्रम संघ द्वारा सहायता कार्य

बंगाल मिरर, कोलकाता :चक्रवाती तूफान ‘याश” ने अपने कहर से गांव में पूरे घरों को मिट्टी में मिला दिया, इन छतिग्रस्त हुए गावों में सहायतार्थ हेतु जरूरी समान के साथ विश्व सेवाश्रम संघ वहां के लोगों के पास उपस्थित हुई। नामखना ब्लॉक में चिनाई नदी के पास पातिगुनिया नामक गावों में एक व्यक्ति अपने पूरी तरह से छतिग्रस्त हुए विटे घर के पास खड़े थे, उनको श्री समिरेश्वर ब्रम्हचारी जी महाराज ने नये कपड़े, खाने पीने की सामग्री, मास्क, सेनिटाइजर दिया ।

ज्ञातव्य है की कुलतली ब्लॉक में ठकुरन नदी के पश्चिम दिशा के गावों तथा माधवी नदी के पूरब के गावों में हजारों की संख्या में रहने वाले परिवार के लोगों को तुरंत ही खाद्य सामग्री लेकर विश्व सेवा आश्रम संघ उपस्थित हुई । रोज ही छतिग्रस्त हुए विभिन्न गावों में जाकर खाद्य सामग्री एवं जरूरत के सामानों का वितरण कर रही है ऐसा श्री समिरेश्वर जी महाराज जी ने कहा।

Leave a Reply