ASANSOLKULTI-BARAKAR

नशा कारोबार : चबका से मैना एवं दो सहयोगी गिरफ्तार

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल :  असनसोल शिल्पांचल में रेडलाइट एरिया से लेकर विभिन्न शहरी अंचल में नशे का साम्राज्य चलानेवाली मैना साहा को बीती रात कुल्टी थाना पुलिस ने रेड लाइट एरिया के चबका से गिरफ्तार किया । कुल्टी के इस्को रोड से उसके दो सहयोगी मुकेश सिंह एवंग जितेंद्र महतो उर्फ उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर सोमवार को असनसोल एडीजे के तृतीय अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया पुलिस ने आरोपितों के पास से 15 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया

रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपितों को लेकर नशा कारोबार गिरोह की कुंडली खंगालेगी। कहां-कहां  इस गिरोह के तार जुड़े हुए है एवं जहाँ से यह गिरोह नशा का सामान लाकर शिल्पांचल में आपूर्ति करता है पुलिस सूत्रों के मुताबिक मैना साहा का सहयोगी पिंटू अभी फरार चल रहा है एवं रेड लाइट एरिया के नशा के सौदागरों  के रूप में मैना साहा को जाना जाता है जिसकी रेड लाइट एरिया में तूती बोलती है एवंग पिछले 2 दशक से रेड लाइट एरिया में उसका नशा का कारोबार बिना किसी रोक टोक का चल रहा था पुलिस ने आरोपितों को एनडीपीएस के 21 बी के धारा के तहत गिरफ्तार किया है इस कानून के मुताबिक कोई भी भारतीय नागरिक 5 ग्राम से ज्यादा गाँजा अपने पास नही रख सकता है यदि रखता है तो वह गैर कानूनी है

गौरतलब हो कि 4 दिन पूर्व असनसोल उत्तर थाना ने रेलपार के खान पट्टी इलाका से 5 लोगों को 23 किलो गाँजा के साथ गिरफ्तार किया था जो फिलहाल रिमांड पर है गौरतलब है कि 31 मई 2021 को बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से असनसोल के पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन सौपा गया था कि की शिल्पांचल को नशा से मुक्ति दे उस ज्ञापन में मैना एवं पिंटू का नाम का उल्लेख किया गया था पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुलिस की नींद खुली एवं नशा के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का एक्शन शुरू हुआ

Leave a Reply