भारी बारिश की आशंका, सभी डीएम को किया गया अलर्ट
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : यास चक्रवात के असर से अभी तक लोग उबरे नहीं थे कि अब भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्नदाब बन रहा है। जिससे से 10 से 14 जून तक भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद राज्य के सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव ने राज्य के सभी जिले के डीएम को अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कोलकाता नगरनिगम के आयुक्त को भी सतर्क रहने को कहा गया है।




वहींसीएम ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नवान्न में कहा कि आगामल 11 तथा 26 जून काे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने कहा कि खासकर तटीय इलाके में यास से भी ज्यादा बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यहां पानी निकलने में समय लगेगा क्योंकि निचले क्षेत्रों में अभी भी जलजमाव की स्थिति है। वहीं ज्वार के कारण स्थिति और भयावह हो सकती है। सीएम ने कहा कि निम्नचाप भी तैयार हो सकता है। वर्षा भी शुरू हो गयी है। अनेक जगहों पर ट्यूबवेल पूरी तरह खराब हो गये हैं। इसलिए हमें कुछ कदम उठाने होंगे। क्विक रिस्पांस टीम को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
read also कोरोना मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन्स
सीएम ने पीएचई विभाग से कहा है कि निचली क्षेत्र में नलकूप खराब हो गए हैं। यह देखने की जरूरत है कि क्या अधिक ऊंचाई पर ट्यूबवेल लगाए जा सकते हैं। प्रभावित इलाकाें में पानी के पाउच की अभी भी जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा इसे अनवरत जारी रखा जाए। उन्होंने कहा कि डीवीसी राज्य से चर्चा किए बिना पानी नहीं छोड़े। हमें इस पर लगातार नजर रखनी होगी। सीएम ने कहा कि अम्फान से ज्यादा क्षति इस बार हुई है क्योंकि पानी अभी भी कई जगहों पर जमा हुआ है।