ASANSOLKULTI-BARAKAR

NMCCI ने नियामतपुर फांड़ी प्रभारी को सम्मानित किया

बंगाल मिरर, साबिर अली, नियामतपुर : नियामतपुर मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने नियामतपुर फांड़ी के नए प्रभारी अमित हलदर को सम्मानित किया।इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी हुई, चैंबर ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। श्री श्याम और दादी के मंदिर के पास और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने के संबंध में चर्चा  भी की गई।इस दौरान महेंद्र संघाई, अध्यक्ष,  सचिव सचिन बलोदिया, कोषाध्यक्ष राजेश डोकानिया, आशीष घीडिया, अशोक डोकानिया, प्रकाश डोकानिया, आनंद घीडिया, अजय डोकानिया,  सुनील गोयनका, श्रीकाश वर्मा, बालकिशन अग्रवाल और सुरेंद्र अग्रवाल उपस्थित थे। 

Leave a Reply