ASANSOL

जहांगिरी मोहल्ला कब्रिस्तान कमेटी ने चेयरपर्सन को सौंपा ज्ञापन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 28 जहांगीरी मोहल्ला स्थित कम्यूनिटी हाल को कब्रिस्तान कमेटी को सौंपने तथा कब्रिस्तान की चारदीवारी बनाने की मांग को लेकर कब्रिस्तान कमेटी की ओर से गुरुवार को चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी को ज्ञापन सौंपा गया।

इस कमेटी के अध्यक्ष मो. इरशाद आलम एवं सचिव अरबाब जलील ने कहा कि नगरनिगम द्वारा वक्फ इस्टेट की जमीन पर कम्यूनिटी हाल का निर्माण कराया गया था। तब नगरनिगम की ओर से आश्वासन दिया गया था कि हाल निर्माण के बाद इसे संचालन के लिए कमेटी को सौंप दिया जायेगा। लेकिन वर्षों बीतने के बाद भी कमेटी को कम्यूनिटी हाल का जिम्मा नहीं सौंपा गया। अभी भी पूर्व पार्षद इस पर अधिकार जमाए हुए हैं। इस कम्यूनिटी हाल का प्रबंधन कब्रिस्तान कमेटी को सौंपा जाए। इसके साथ ही कब्रिस्तान की चारदीवारी का निर्माण शीघ्र कराने का अनुरोध किया गया।

Leave a Reply