पुलिस ने लाखों के लूटी गई शराब के साथ 7 को गिरफ्तार किया
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के शराब दुकानों में लूटकांड के मामले में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी समेत करीब 12 लाख रुपये की शराब भी बरामद की है. पुलिस कमिश्नरेट के डीसी(मुख्यालय) अंशुमान साहा एवं डीसी(सेंट्रल) डा. कुलदीप एसएस ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि कमिश्नरेट पुलिस और खुफिया विभाग ने संयुक्त रूप से दो दुकानों में हुई लूट की जांच कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।अंडाल थाना क्षेत्र में एक विदेशी शराब की दुकान में लूट की शिकायत दर्ज की गई थी. अंडाल थाना क्षेत्र से करीब 9 लाख और रानीगंज थाना क्षेत्र से करीब 3 लाख रुपये का शराब बरामद किया गया है.
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/06/img-20210613-wa00838393379206396925581-500x281.jpg)
इनके पास से लूट का 70 फीसदी से अधिक लाखों रुपये की शराब बरामद की गई है. कुछ पैसे नगद भी मिले। उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं. डीसी सदर और डीसी सेंट्रल के मुताबिक उनके पास मुर्शिदाबाद के लिंक मिल सकते हैं. इसके अंतर्राज्यीय तस्करों से भी संबंध होने की बात कही जा रही है. इसलिए आज उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल लॉकडाउन में सात शराब दुकानों के गोदामों से डकैती हुई थी. उसके साथ संबंध तो नहीं हैं. इसकी भी जांच की जा रही है.डीसी मुख्यालय ने कहा कि आसनसोल के उत्तरी पुलिस स्टेशन सहित विभिन्न क्षेत्रों में नशीली पदार्थों की तस्करी के आरोप में कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और अभियान जारी रहेगा।