ASANSOL-BURNPURRANIGANJ-JAMURIA

Raniganj सड़क हादसे में बर्नपुर निवासी पंचायत कर्मी की मौत

बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, रानीगंज : ( Asansol News Live Today ) रानीगंज के आमरासोता ग्राम पंचायत के एक कर्मी की मंगलवार को नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गयी.  घटना के संदर्भ में पता चला है कि उस दिन पंचायत कर्मी बर्नपुर नबाघंटी से अपने दोपहिया स्कूटर में सवार होकर बांसड़ा मोड़ से सटे नेशनल रोड नंबर 2 के साथ ओवरब्रिज होते हुए बांसड़ा मोड़ पहुंचा।  उसकी स्कूटी सड़क के किनारे धूल में फिसल गई।स्थानीय पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना देने के बाद, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को आसनसोल जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पता चला है कि 53 वर्षीय व्यक्ति बिकाश दे हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर के नबाघंटी क्षेत्र का रहने वाला था. वह लंबे समय से पंचायत कार्यालय में कार्यरत थे।  सड़क हादसे में उनकी मौत पर रानीगंज के अमरसोता ग्राम पंचायत में शोक का साया छाया रहा.

read also : CISF और पुलिस पर कोयला चोरों का हमला, गाड़ी में तोड़फोड़

read also : Asansol निगमायुक्त ने लिया दायित्व, की बैठक

read also : ADPC के 25 थाना और फाड़ी प्रभारी बदले गए

Leave a Reply