ASANSOL

ड्रग्स क्वीन मयना फिर गई रिमांड पर, पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ड्रग्स के साथ गिरफ्तार होने पर  रिमांड पर गयी रेड लाइट एरिया की ड्रग्स क्वीन मयना साहा की निशानदेही पर कुल्टी थाना पुलिस ने झारखंड एवंग राज्य के विभिन्न जगहों पर लगातार ज़बरदस्त छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ सामान बरामद किया। मयना साहा की निशानदेही पर पुलिस ने नियामतपुर से उसके विश्वस्त सहयोगी बिट्टू बनर्जी को गिरफ्तार कर उसके पास से भी भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया सोमवार को रिमांड अवधि पूरी हो जाने पर पुलिस ने मयना साहा समेत उसके सहयोगी मुकेश सिंह जितेंद्र महतो समेत बिट्टू बनर्जी को असनसोल एडीजे त्रितया की अदालत में पेश किया जहाँ अदालत ने मयना साहा को पुनः 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा बाकी तीन आरोपितों की जमानत अर्जी निरस्त कर उन्हे असनसोल जेल भेज दिया


सनद रहे बीते 2 दशक से रेड लाइट एरिया चबका से लेकर पूरे कोयलांचल तथा शिल्पांचल में नशा की दुनिया की क्वीन के रूप में मयना साहा स्थापित हो गयी थी जिसने नशा के कारोबार से करोड़ों रुपये कमाए । उसका अवैध कारोबार  अन्य राज्यों तक फैला हुआ है। क्योंकि रेड लाइट एरिया में ट्रक चालक माफिया एवं अपराधी पूरे भारत से आते है जिन्हे हुस्न की दुनिया के साथ-साथ नशा के रूप में  हेरोइन, गाँजा, चरस आसानी से उपलब्ध कराया जाता था । उसके एजेंट सक्रिय है। दो दशक पहले मयना नदीया जिले से यहां आई थी। अब वह यहां ड्रग्स क्वीन बन चुकी है। नियामतपुर इस्को रोड पर उसका आलीशान मकान एवं चार पहिया वाहन है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *