KULTI-BARAKAR

नगरनिगम द्वारा गायक दुर्गा राणा के घर का शिलान्यास

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर  :  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का निर्देश है कि कलाकारों, संगीतकारों औऱ गायकों को किसी भी  तरह की समस्या नही होनी चाहिए उक्त बातें नगरनिगम के बोर्ड प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने आज वार्ड नबर 105 अन्तर्गत डिसरगढ़ 10 नंबर में एक समय के किशोर कुमार की तरह गाना गाने वाले दुर्गा राणा के नये मकान का शिलान्यास करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक जमाने में दुर्गा राणा की गाना सुनने के लिए लोग दूर-दूर से पहुचते थे लेकिन आज उनकी उम्र हो जाने और शारीरक अवस्था ठीक नही रहने के कारन उनकि स्थिति ठीक नही हैं और उनकी मकान की हालत जर्जर होगया है उन्हें रहने के लिए मकान की जरूरत है नगरनिम ने उनकी स्थित को देखते हुए नगरनिगम ने बनाने का निर्णय लिया और आज से ही उनकी मकान बनाने का कार्य आरम्भ करदिया गया है ।


 इस अवसर पर बोर्ड के सदस्य टीएमसी नेता अभिजीत घटक ने कहा एक वर्ष पूर्व ही नगरनिगम के द्वरा मकान बनाने का निर्णय लिया था लेकिन किसी कारण बस और राजनीतिक घटना कर्म होने से यह मामला लंबित रहा उन्होंने कहा कि जिले में जिन जिन कलाकरो का आर्थिक इस्थित थी ठीक नही है उनलोगों का सहयोग मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमलोग कर रहे है उनके मकान के निर्माण के साथ साथ बीमार चल रहे दुर्गा राणा का इलाज भी हम लोग अपने अस्तर से कराए गे इस के पूर्व श्री चटर्जी और श्री घटक ने दुर्गा राणा के घर पहुच कर गुलदस्ता देकर समानित किया

read also एक जुलाई तक पाबंदियों का निर्देश सरकार ने किया जारी, जानें कहां क्या मिली है राहत

मालूम हो कि दुर्गा राणा फिलहाल एक झोपड़ी नुमा मकान में रह रहे है नगरनिगम द्वरा सहयोग करने पर दुर्गा राणा और उनके परिवार के लोग काफी खुश है और इस के लिए नगरनिगम को धन्यवाद दिया इस अवसर पर 65 वर्सिय गायक दुर्गा राणा ने गायक किशोर कुमार के आवाज में एक हिंदी एक बंगला गाना गाकर लोगो को मंत्रमुूग्ध कर दिया इस अवसर पर दोनों नेताओं को स्थानिय लोगो ने फूलो का गुलजास्ता देकर समानित किया । इस अवसर पर अधीक्षणअभियंता सुकोमल मण्डल , अभियंता सन्तोष कुमार , कुल्टी बोरो के सपन मित्रा ,सुबल चक्रवर्ती,अपराजित बनर्जी , छात्र नेता अभिषेख ,राजा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply