ASANSOLधर्म-अध्यात्म

संकट मोचन महावीर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कलशयात्रा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के छातापाथर वार्ड संख्या 39 के सेवा समिति संकट मोचन महावीर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर गुरुवार को कलशयात्रा निकाली गई। आयोजकों ने बताया यह पूजा अर्चना का कार्यक्रम आज 17 तारीख से प्रारंभ होकर,18 और 19 तारीख तक चलेगी तथा 20 तारीख को महाभोग का भंडारा के आयोजन करके कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी। इस दौरान मनोज सिंह,अमित सिंह,पप्पू ठाकुर,मनीष सिंह,प्रमोद सिंह,मानस दास,,मिंटू सिंह,संतू चौरसिया,धनमन मिश्रा,बिजय मिश्रा,अरुण प्रसाद,देवानंद पांडेय,बबन दुबे,बच्चा दुबे,रामनाथ सिंह,गजू बाउरी, सन्नी सिंह,विशाल सिंह,बिनोद सिंह,बिकाश सिंह,अर्जुन राजबंशी, राजकुमार साव, अशोक मिस्त्री,उमेश साव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply