ASANSOLBusiness

जिले के व्यवसायिक संगठनों की संयुक्त बैठक

बंगाल मिरर, आसनसोल: आज शाम सिटी रेसिडेंसी होटल आसनसोल में पश्चिम बर्धमान के सभी चेम्बरों के पदाधिकारियों की बैठक हुई । आज से एक नये अध्याय की शुरुआत की गई । अब हर माह पश्चिम बर्धमान के सभी चेम्बर आपस में बैठक कर अपनी अपनी समस्याओं पर चर्चा करेंगे एवं उसके निवारण के लिए सभी एक साथ मिलकर प्रशासन से सम्पर्क करेंगे । आज की पहली बैठक काफी सफल रही एवं पदाधिकारियों में काफी उत्साह देखा गया । कुछ चेम्बरों के पदाधिकारियों ने न आने पर फोन कर अपनी असमर्थता जताई । आसनसोल चेम्बर , दुर्गापुर चेम्बर, पश्चिम बर्धमान चेम्बर, जामुडिया चेम्बर, नियामतपुर चेम्बर, बर्णपूर चेम्बर एवं मार्चेन्ट चेम्बर के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे ।

Leave a Reply