कोलियरी मजदूर कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन, उज्जवल बने अध्यक्ष, शिवकांत महासचिव
बंगाल मिरर, साबिर अली, जामु़डिया : रविवार को जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चांदा मोड़ के समीप श्रमिक संगठन एचएमएस के कार्यालय का उद्घाटन किया गया । इस दौरान कोलियरी मजदूर कांग्रेस केन्द्रीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से उज्जवल चटर्जी को कोलियरी मजदूर कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया। एस.के पांडे महासचिव, सीएमसी (एच.एम.एस), प्रफुल्ल चटर्जी संयुक्त महासचिव , साहब आलम संगठन सचिव बनाये गये। इस दौरान सीएमसी नेता सफल सिन्हा, बिशुनदेव नोनिया, आर.पी मण्डल, नागेश्वर मोदी, सोहराब अली खान, मिंटू बैनर्जी, जयंतो मित्रा आदि उपस्थित थे
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210620-WA0023-500x281.jpg)
इस मौके पर शिवकांत पांडे ने कहा कि इसीएल मे युं तो कई श्रमिक संगठन है मगर एचएमएस एक ऐसा संगठन है जो हमेशा श्रमिको के हितों की रक्षा के लिए काम करता रहता है । वही विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि इस कार्यालय के खुल जाने से एच एम एस के संगठन को इस क्षेत्र मे विकसित करने में मदद मिलेगी । उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाला समय एच एम एस का है ।
दुसरी तरफ कुलटी के पुर्व विधायक उज्जवल चैटर्जी ने कहा कि वह आज भले विधायक ना हो लेकिन आज भी वह खुद को टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी का एक सैनिक मानते हैं । उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिले मे सभी उनके परिचित है । यही वजह है कि कल जब मंत्री मलय घटक का उनको इस कार्यक्रम मे शामिल होने का निर्देश आया तो वह यहां आए । उन्होंने कहा कि एचएम एस एक निरपेक्ष संगठन है जिसका एकमात्र लक्ष्य श्रमिक हितो की रक्षा करना है