छातापाथर संकट मोचन मंदिर सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : छातापाथर संकट मोचन मंदिर सेवा समिति की ओर से सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित चार दिवसीय आयोजन का समापन रक्तदान शिविर के साथ किया गया। इसकी शुरूआत अधिवक्ता सह टीएमसी नेता प्रमोद सिंह ने रक्तदान कर की। शिविर में 31 ने रक्तदान किया।
शिविर में अतिथि के रूप में युवा टीएमसी जिलाध्यक्ष रूपेश यादव, हिन्दी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज यादव, आसनसोल बाजार कमेटी के पिन्टू गुप्ता, सेवा समिति के मनोज सिंह,अमित सिंह,पप्पू ठाकुर,मनीष सिंह, ,मिंटू सिंह,संतू चौरसिया,धनमन मिश्रा,बिजय मिश्रा,अरुण प्रसाद,देवानंद पांडेय,बबन दुबे,बच्चा दुबे,रामनाथ सिंह,गजू बाउरी, सन्नी सिंह,विशाल सिंह,बिनोद सिंह,बिकाश सिंह,अर्जुन राजबंशी, राजकुमार साव, अशोक मिस्त्री,उमेश साव आदि मौजूद थे।