साहब हमारे घर में पानी भरा है, छत टपक रहा है, कुछ कीजिए
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम अंतर्गत 41 नंबर वार्ड दिलदारनगर के स्वीपर कालोनी की महिलाओं ने आज आसनसोल नगर निगम के बोर्ड ऑफ सदस्य अमरनाथ चटर्जी से मुलाकात कर अपने आवास की समस्या के बारे में आवाज उठाई कई महिला ने बताया कि हम लोगों के रहने का जो घर है यह कुछ दिन से मूसलाधार बारिश होने के कारण अभी तक पानी से भरा हुआ है छत टूट-टूट के गिर रहा है हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कभी भी ना कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसका लेकर कोई हमलोग को देखरेख नहीं कर रहा है उस इलाके में 50 परिवार रहते हैं रीना हारी सरिता हरि, प्रिया हरी गुड़िया हाड़ी आदि उपस्थित थे। टीएमसी नेता रणबीर सिंह जीतू ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया।