KULTI-BARAKAR

सेल ग्रोथ वर्क्स द्वारा सेफ्टी प्रतियोगिता, विजेता पुरस्कृत

बंगाल मिरर, साबिर अली,  कुल्टी :   कुल्टी स्थित सेल ग्रोथ वर्क्स द्वारा शुक्रवार की शाम प्रशासनिक भवन के कांफ्रेंस हाल में सेफ्टी प्रतियोगिता का पुरष्कार बितरण समारोह का आयोजन किया गया ।आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सेल ग्रोथ वर्क्स द्वारा कर्मचारियो के लिए अगस्त माह में सेफ्टी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।  


सेल ग्रोथ वर्क्स सेफ्टी विभाग द्वारा आयोजित सेफ्टी के लिए 3 प्रतियोगिता अयोजीत की गई थी । जिसमे स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम रवि शंकर चौबे जबकी सेफ्टी पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम दिनेश चौधरी, एवम लेखन प्रतियोगिता में प्रथम अमितोष उपाध्याय रहे । इसके अलावा प्रतियोगिता में द्वितीय एवम तृतीय के साथ सांत्वना पुरष्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियो को भी पुरष्कृत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक एवम सेफ्टी अधिकारी राधेश्याम महावर ने किया ।


पुरष्कार वितरण समारोह के दौरान सफल प्रतिभागियो को मुख्य महाप्रबंधक एवम महाप्रबंधक द्वारा मोमेंटो एवम मानपत्र के साथ नगद पुरष्कार देकर पुरष्कृत किया गया ।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक चंद्रनाथ भटाचार्य , महाप्रबंधक प्रभारी एन अरबिंद, महाप्रबंधक डी घोष , महाप्रबंधक सह सेफ्टी अधिकारी आरएस महावर, महाप्रबंधक एमके भांगड़े, एन ईश्वर, चिकितसा पदाधिकारी एस मिश्रा, गौरब दास सहित सेफ्टी विभाग के मो रियाजुल सहित सेल ग्रोथ वर्क्स के अधिकारी एवम कर्मचारी बीशेष रूप से मौजूद थे ।

Leave a Reply