West Bengal

YAAS प्रभावितों की मदद में जुटे हैं देवाशीष घटक स्मृति रक्षा समिति के कार्यकर्ता

बंगाल मिरर, सुंदरबन : चक्रवात तूफान यास ने राज्य में भीषण तबाही फैलाई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अपील के बाद राज्य के विभिन्न संगठनों ने इस दिशा में पहल शुरू की है। आसनसोल के देवाशीष घटक स्मृति रक्षा समिति की पहल पर यास से तबाह हुए सुंदरवन क्षेत्र में राहत पहुंचाने की पहल की गई। कल राज्य के कानून एवं पीडब्लूडी मंत्री मलय घटक ने हरी झंडी दिखाकर रविवार को बस को रवाना किया था । 

वहां नगरनिगम के बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक के नेतृत्व में कमेटी सदस्य जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। वहां पर कमेटी की ओर से पिन्टू कर्मकार, मुकेश झा, मनोज रजक समेत पूरी टीम लोगों की सेवा में जुटी है।   नगरनिगम प्रशासक बोर्ड के सदस्य अभिजीत घटक ने कहा की तृणमूल की नीति हमेशा लोगों की सेवा करने की रही है। उन्होंने अपने दिवंगत भाई देबाशीष घटक के बारे में उनके विचारों को लोगों से साझा किया। उन्होंने कहा कि देबू घटक की नीति थी हमेशा असहाय और जरूरतमंदों के साथ खड़े रहने की । उन्हीं के आदर्श को हम आगे बढ़ रहे है।

read also हरिनाम संकीर्तन में पहुंचे मंत्री मलय, पूर्व मेयर जितेन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *