टीएमसी में वापसी पर क्या बोलें जितेन्द्र तिवारी, पढ़ें
बंगाल मिरर, आसनसोल : पूर्व रेलमंत्री मुकुल राय की भाजपा से पुराने पार्टी टीएमसी में वापसी के बाद राज्य में कई भाजपा नेता जो टीएमसी छोड़कर भाजपा में आये थे, वह वापस टीएमसी में जाने के लिए कतार में है। इसी बीच शिल्पांचल में आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है कि क्या वह भी अपने पुराने घर में वापस जायेंगे।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/01/jitendra_Tiwari_TMC-500x282.jpg)
लेकिन जितेंद्र तिवारी ने इससे इंकार करते हुए कहा कि वह जहां हैं खुश है। वह टीएमसी में वापस नहीं जायेंगे। वह टीएमसी से सबकुछ छोड़कर भाजपा में आये थे। सामने नगरनिगम चुनाव है, इसके लिए संगठन को मजबूत करना है। इसके लिए पार्टी के निर्देशानुसार जो भी दायित्व मिलेगा, वह उसके अनुसार कार्य करेंगे। गौरतलब है कि मुकुल राय की वापसी के बाद टीएमसी ने कहा था कि सिर्फ वैसे ही नेताओं की वापसी होगी, जिन्होंने चुनाव के दौरान खुलकर ममता बनर्जी या टीएमसी के खिलाफ कुछ नहीं कहा। वहीं जितेन्द्र तिवारी ने भी टीएमसी छोड़ने के बाद अन्य नेताओं पर निशाना साधा, लेकिन ममता बनर्जी या अभिषेक बनर्जी पर करारा प्रहार नहीं किया।