करे कोई भरे कोई, भाई पर चोरी का आरोप लोगों ने पकड़कर बांधा दूसरे भाई को
बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, रानीगंज : आसनसोल नगर निगम के 35 नंबर वार्ड अन्तर्गत रानीगंज के रोनाई शरीफ इलाके मे एक वाहन से उसकी बैटरी चुराने के इलजाम मे एक शख्स को पकड़ कर रखा गया ।
यहां आपको बताते चलें कि स्थानीय सिनबाद खान ने जिस शख्स को पकड़कर रखा था बैटरी चोरी का आरोप उसपर नही उसके भाई पर था । सिनबाद खान ने इस शख्स को पकड़कर रखा और इससे उसके भाई द्वारा चोरी कीये गये बैटरी को वापस देने या फिर उसके ऐवज मे पैसा देने की मांग की ।
सिनबाद खान ने साफ कहा कि जबतक उसकी दोनों मे से कोई एक मांग पुरी नही होती उसको छोड़ा नही जाएगा । हालांकि आरोपी के भाई का कहना है कि चोरी का इलजाम उसके भाई पर है मगर सजा उसे भुगतनी पड़ रही है