ASANSOL

शिक्षक ने विद्यार्थियों संग घर-घर जाकर दी खाद्य सामग्री

बंगाल मिरर, आसनसोल ः कोरोना संकट के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए    आसनसोल कालीपहाड़ी छातापाथर के एडवांस इंग्लिस क्लासेज के शिक्षक अभिषेक सिंह लगातार सक्रिय भूमिका रहे है। इस बार उन्होंने अपने विद्यार्थियों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को घर-घर जाकर खाद्य सामग्री प्रदान की। बागबंदी एवं आसपास के इलाकों में जाकर दर्जनों परिवारों को खाद्य सामग्री प्रदान की। इसके पहले शहर के स्टेशन रोड, डूरांड कालोनी, शनि मंदिर समेत विभिन्न इलाकों में घूमकर उनलोगों ने करीब 200 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया था। वह लोग नियमित अंतराल पर पिछले वर्ष से ही यह कार्य कर रहे हैं।

दूसरों की सेवा से श्रेष्ठ कोई धर्म नहीं होता। जी बिल्कुल यही श्रेष्ठ कार्य लॉकडाउन में लगातार कई महीनों से आसनसोल के छातापाथर ग्लास फेक्ट्री के मूल निवासी अभिषेक सिंह कर रहा है । अभिषेक आसनसोल के अन्तर्गत बोगबंदी ग्रामीण इलाके में अपने छात्रों के साथ मिलकर लगभग 60 जरूरतमंद लोगों को आटा, चावल एवं आलू आदि आवश्यक सामग्री की वितरण किया। अभिषेक जी का कहना है कि ‘ हमरी छोटी सी कोशिश से अगर दूसरों की मदद हो सकती हैं ,यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है । ‘

Leave a Reply