ASANSOL

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बागड़ी परिवार ने जीता प्रथम पुरस्कार

बंगाल मिरर, आसनसोल : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने राष्ट्रीय स्तर पर करोना जागरूकता के लिए २७ मई २०२१ को अभियान चलाया था . ४ ग्रुप में प्रतियोगिता संपन्न हुईग्रूप A- Solo videoग्रूप B- पारिवारिक वीडियोग्रूप C- टीकाकरण के लिए उपयुक्त नाराग्रूप D करोना योद्धा को समर्पित नारा ।इसी क्रम में कुछ दिनो पहले प्रांतिक परिणाम की घोषणा की गयी थी उसमें पश्चिम बंगाल- सिक्किम प्रांत में ग्रूप B ( Family Video) में आसनसोल के प्रतिष्ठित समाजसेवी , पश्चिम बर्धमान डिस्ट्रिक्ट चेम्बर के महासचिव जगदीश बागड़ी के परिवार के सदस्यों को प्रथम पुरस्कार घोषित किया गया ।

आज राष्ट्रीय परिणाम की घोषणा में राष्ट्रीय स्तर पर भी आसनसोल का बागड़ी परिवार ही प्रथम घोषित किए गये है ।  इस प्रतियोगिता में सत्यजीत , शिखा, वैभवी, वृद्धि, विहान , नवनीत, पुष्पा अव्म नवनीत बागड़ी ने भाग लिया।  सर्व भारतीय स्तर पर Group B में 1860 परिवारों ने भाग लिया जिसमें बागड़ी परिवार प्रथम घोषित किया गया

Leave a Reply