Breaking : आसनसोल बाजार में लगी आग, अफरा-तफरी मची
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/img-20241211-wa00436179337791398046526.jpg)
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल बाजार में हट्टन रोड के निकट फुटपाथ के दुकानों में आग लगने से शनिवार को अफरा-तफरी मच गई। संयोग से पास ही स्थित एक बड़े दुकान में अग्निशामक यंत्र था, जिससे गैस डालकर आग पर काबू पाया गया। सूचना पाकर दमकल विभाग के कर्मी पहुंचे तथा आग बुझाया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि अचानक बिजली के तारों के शार्ट सर्किट से चिंगारी गिरी और दुकानों में आग लग गई। दो दुकान जल गये। लेकिन सामने स्थित बड़े दुकान की तत्परता से बड़ा हादसा टला। आसनसोल बाजार के फुटपाथ की क्या हालत है, यह किसी से छिपी नहीं है।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210626-WA0007-500x281.jpg)