FOSBECCI प्रतिनिधिमंडल मंत्री मलय घटक से मिला
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FOSBECCI) प्रतिनिधिमंडल राज्य के कानून सह पीडब्ल्यूडी मंत्री मलय घटक से आसनसोल के अपकार गार्डन स्थित मंत्री के आवासीय कार्यालय में मिला। मंत्री मलय घटक से मिलकर निगम क्षेत्र में पौधारोपण के विषय में बातचीत की। वहीं आसनसोल को औद्योगिक क्षेत्र में विकसित के ऊपर भी चर्चा की गई।




मंत्री मलय घटक ने आश्वासन दिया कि आप लोगों के पौधारोपण कार्यक्रम में उनका पूरा सहयोग रहेगा। वहीं उन्होंने कहा कि आसनसोल में बहुत जल्द दो उद्योग लगने वाले हैं जिसका बहुत जल्द शिलान्यास किया जाएगा। इस मौके पर फॉस्बेकी के महासचिव सचिन राय ने कहा कि FOSBECCI की ओर से निगम क्षेत्र में 5 पौधा लगाया जाएगा। आगामी शनिवार को पौधा रोपण कार्यक्रम मंत्री मलय घटक की उपस्थिति में शुभारंभ की जाएगी। पौधा लगाने के साथ-साथ वर्ष भर उसकी देखभाल भी की जाएगी। पौधों की घेरा बंदी एवं नियमित जल दिया जाएगा। जब तक पौधा बड़ा न हो जाए। वहीं उन्होंने कहा कि मंत्री मलय घटक उनके पौधारोपण कार्यक्रम में सहयोग देंगे। इस मौके पर FOSBECCI के अध्यक्ष आरपी खेतान, पवन गुटगुटिया, विनोद गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।