ASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKAR

SAIL कर्मियों की 30 जून की हड़ताल को डीईए बर्नपुर का नैतिक समर्थन

बंगाल मिरर, एस सिंह : डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन, बर्नपुर की कोर कमिटी की वर्चुअल मीटिंग में 30 जून को हो रहे यूनियन की हड़ताल को नैतिक समर्थन देने पर चर्चा किया गया। इस्पात मंत्रालय द्वारा 1 मई, 2017 को सेल मैनेजमेंट के लिए पत्र जारी कर अन्य पीएसयू की भांति जूनियर इंजीनियर पदनाम देने की बात कही गयी थी। जिस पर अब तक कोई निर्णय ना होने पर, डिप्लोमा इंजीनियरों में भारी आक्रोश है और उनका मनोबल भी टूट रहा है।

मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि डीईए बर्नपुर, यूनियनों द्वारा बुलाई गयी हड़ताल में पदनाम, भिलाई एवं बोकारो में सस्पेंड हुए डिप्लोमा इंजीनियर, पुनः S3 को S6 और S1 को S3 में क्रमित करने तथा 15-35-09 आधारित वेतन समझौता पर आगामी हड़ताल को अपना नैतिक समर्थन करेंगे। इस वर्चुअल मीटिंग में डीईए बर्नपुर के शांतनु सेनगुप्ता, विभाष मुखोपाध्याय, गौतम नंदी, राकेश कुमार, लव कुमार मन्ना, कल्याण बारीक, शशि कुमार, गोपाल मिश्रा, प्रवीण कुमार, मीर मुशर्रफ अली, नरेश कुमार, सुरजीत चौधरी, द्युति शंकर बेहरा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : SAIL WAGE REVISION : यूनियनें 30 की हड़ताल को असरदार बनाने के लिए सक्रिय हुई, कर्मियों का अपार समर्थन 

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर इंटक अध्यक्ष संजीवा रेड्डी पर MEMES से निशाना, आक्रोशित इस्पात कर्मी INTUC पर निकाल रहे भड़ास

Leave a Reply