युवाओं के बीच फुटबॉल वितरण
बंगाल मिरर, सोनू, जामुड़िया : जामुड़िया विधानसभा के श्रीपुर छातिमडंगा एवं बबलाडंगा के युवाओं के बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता मोहम्मद कुर्बान ने फुटबॉल वितरण किया। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘खेला होबे’ योजना के तहत युवाओं के प्रतिभाओं को निखारने को लेकर खेल सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है।खेल से दोस्ती बनती है,खिलाड़ियों की प्रतिभा को बढ़ती है, साथ ही शारारिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल मानव जीवन के लिए आवश्यक है। मौके पर समाज सेवी कृपया दास, मोईन अंसारी, मोहम्मद अज़हर, मोहम्मद गुफरान, ट्विंकल, आदि उपस्थित थे



