ASANSOLसाहित्य

आस्था के संस्थापक की नौवीं पुण्यतिथि : डा. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव को घासीराम स्मृति सम्मान

 बंगाल मिरर, आसनसोल : आस्था ने अपने संस्थापक की नौवीं पुण्यतिथि मनाई।  इस कार्यक्रम में शिल्पांचल के प्रख्यात शिक्षाविद् डाॅ.कृष्ण कुमार श्रीवास्तव (एसोसिएट प्रोफेसर हिन्दी विभाग, गर्ल्स कॉलेज, आसनसोल) को एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए,श्री मनोहर लाल पटेल को” नवम घासी राम अग्रवाल स्मृति सम्मान”से सम्मानित किया गया।समारोह की अध्यक्षता आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष  नरेश अग्रवाल ने की।

इस अवसर पर समाज के लोकप्रिय कथाकार कथाकार  महावीर राजी गोविंदपुरी कवि पवन बांके बिहारी अवधेश कुमार अवधेश श्रीमती दीपा श्रीवास्तव  दिनेश गुप्त गर्ग,  अनिल कुमार सिंह,संतोष कुमार बरनवाल, रामजी दुबे, रोहित पथिक एवं अनेक बुद्धिजीवी एवं समाज सिवनी समाजसेवी मौके पर उपस्थित थे यह कार्यक्रम गत  2012 से लगातार चल रहा है इस बार यह कार्यक्रम घासीराम अग्रवाल सारणी के दारूका धर्मशाला में आयोजित हुआ इसमें समाज के बड़े-बड़े व्यवसाय एवं कवि साहित्यकार उपस्थित थे ।

पूर्व पार्षद उमा सर्राफ, सत्यनारायण दारूका,  पवन गुटगुटिया रमेश अग्रवाल तथा महावीर राजी ने अपना वक्तव्य रखा दीपक श्रीवास्तव ने सामयिक कविता का पाठ किया मंच का संचालन संचालन आस्था के संयोजक  नवीन चंद्र सिंह ने किया कार्यक्रम को लोगों ने अंतरिक्ष से सराहा। आस्था के संरक्षक अशोक अग्रवाल अरुण अग्रवाल  शंकर अग्रवाल अंकित अग्रवाल एवं आयुष अग्रवाल कार्यक्रम में बहुत ही सक्रिय सक्रिय थे सुश्री आकांक्षा बारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया संरक्षक अशोक अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

BURNPUR में लूट, नकाबपोश अपराधियों ने लाखों लूटे 

FOSBECCI प्रतिनिधिमंडल मिला डीएम से, उच्चस्तरीय कमेटी का प्रस्ताव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *