BURNPUR में लूट, नकाबपोश अपराधियों ने लाखों लूटे
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: ,बर्नपुर के हीरापुर भरत दास पल्ली इलाके में नकाबपोश अपराधियो ने रविवार की रात लूट की घटना को अंजाम दिया है। इलाके के रहने वाले सुप्रियो दास के घर घुस कर करीब डेढ़ लाख रुपए कैश व कई जरूरी कागजात सहित उनके एटीम कार्ड डकैती कर ले गए है।
घटना के बाद लूट की घटना के शिकार सुप्रियो दास ने हीरापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।वहीं पुलिस सुप्रियो दास के द्वारा दी गई। शिकायत को लेकर मामले की छानबीन करते हुए। उ क्त अपराधियो को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है।फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोई भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नही आ सका है।