Good News : आसनसोल में 3 Multi Speciality अस्पताल खुलेंगे, सृष्टिनगर में Health World : मंत्री
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल व आसपास के लोगों को आने वाले एक से डेढ़ साल में बेहतर चिकित्सा सेवा मिलेगी। आसनसोल में 3 Multi Speciality अस्पताल चालू होने जा रहे है। दुर्गापुर के हेल्थवर्ल्ड अस्पताल ने सृष्टिनगर में जगह ली है। हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल सृष्टिनगर में अगस्त में काम शुरू कर सकता है । जिसके बाद जल्द यह शुरू हो जायेगा। यहां तीन निजी अस्पताल खुलने से इससे इस अंचल के लाखों लोगों को सुविधा होगी। उक्त बातें राज्य के कानून एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री मलय घटक ने कहीं।मंत्री ने रविवार को एक कार्यक्रम में यह घोषणा की थी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आसनसोल में द मिशन अस्पताल के क्लीनिक उद्घाटन के दौरान अस्पताल के चेयरमैन डा. सत्यजीत बसु ने कहा था कि आसनसोल में 30 करोड़ का निवेश कर 60 बेड का अस्पताल चालू करेंगे। संभावना है कि साल के अंत तक शुरू हो। वहीं दुर्गापुर में 250 करोड़ के निवेश से एक और अस्पताल खोला जा रहा है। जहां कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज होगा।
आसनसोल में 3 Multi Speciality अस्पताल खुलने से सभी को सुविधा होगी, इसे लेकर पीबीडीसीसीआई के वीके ढल्ल एवं जगदीश बागड़ी, क्रेडाई के सुब्रत चटर्जी, बिनोद गुप्ता, सचिन राय, फास्बेक्की के अध्यक्ष आरपी खेतान, मुख्य को-आर्डिनेटर अजय खेतान, पवन गुटगुटिया, सीमेंट मैन्यूफैक्चर्रस एसोसिएशन आफ वेस्ट बंगाल के महासचिव रवि मित्तल, आसनसोल चैंबर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल व सचिव शंभूनाथ झा, सिख वेलफेयर सोसाइटी के सुरजीत सिंह मक्कड़, शिक्षक मुकेश झा, आसनसोल नार्थ चैंबर के मंदीप सिंह लाली, नियामतपुर चैंबर के गुरविंदर सिंह, आसनसोल मर्चेंट चैंबर अध्यक्ष सौमेन चटर्जी आदि ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि इससे आसनसोल वासियों को काफी सुविधा होगी।
उल्लेखनीय है कि आसनसोल के लोगों को अभी बेहतर इलाज के दुर्गापुर या कोलकाता नहीं तो फिर राज्य के बाहर जाना पड़ता है। इन अस्पतालों के खुलने से न सिर्फ आसनसोल बल्कि पड़ोसी राज्य झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र और पुरुलिया जिले के लोगों को भी सुविधा होगी।
वैक्सीन कांड : पूर्व डिप्टी मेयर की शिकायत बीजेपी ने की थाने में, तृणमूल प्रदेश सचिव ने किया बचाव