Burnpur ISP के परित्यक्त क्वार्टर में शव मिलने से सनसनी
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी के परित्यक्त क्वार्टर में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सोमवार की देर रात सूचना पाकर पुलिस मौके पर आई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
बताया जाता है कि बर्नपुर सिनेमा हाल के निकट एक परित्यक्त क्वार्टर में शव होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस आई थी। पुलिस को अनुमान है कि व्यक्ति की मौत कई दिनों पहले हुई थी। शव फंदे से लटका था। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन जब तक मृतक की पहचान नहीं होती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता। वहीं अचानक यहां शव मिलने से आसपास के लोग आतंकित है।