ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP कारखाने की जर्जर सड़क, बनी कर्मियों के लिए आफत

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : SAIL ISP कारखाने की जर्जर सड़क, बनी कर्मियों के लिए आफत। बर्नपुर स्थित स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया  के सेल आईएसपी प्लांट के बीओएफ की ओर जाने वाली सड़क की जर्जर हालत से कर्मियों को भारी परेशानी हो रही है। इसके कारण हादसे भी हो रहा है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें सड़क पर जलजमाव और जर्जर हालत दिख रही है। वहीं सड़क के किनारे डंपर खड़े रहने के कारण और भी परेशानी होती है। कर्मियों का कहना है कि   जब भी वर्षा होती है  इस रोड पर जल जमाव निश्चित है | आईसपी प्रबंधन को इसकी जानकारी होते हुए भी नजरंदाज किया जा रहा है | यह रोड सारामरा गेट से घुसने वालों के लिए मुख्य रास्ता है | प्रबंधन करोड़ो रुपये सेफ्टी के नाम पर खर्च करती है लेकिन पैसा कहा खर्च हो रहा है  प्रबंधन ही जाने |

 रोड पर जल जमाव, कंकड़ और कीचड़ दिखेंगे इसके साथ साथ रोड के किनारे खड़ेडम्पर जो की कर्मियों को  हादसे को आमंत्रण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
 वहीं 28/09/2023) ब्लास्ट फर्नेस ( धमन भट्ठी)  5 का एक कर्मी “A” शिफ्ट ड्यूटी कर घर जाते समय गिर गया | उसके बाइक के सामने कुत्ता आने से हादसा हुआ था। इस हादसे में उसको गंभीर चोटें आई और उसको प्लांट के अस्पताल OHS ले जाया गया जहाँ से उसको बर्नपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया | उसे सर्जिकल वार्ड मे भर्ती करना पड़ा |

Leave a Reply