नगरनिगम द्वारा महानायक दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम द्वारा महानायक दिलीप कुमार के निधन पर गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उनकी तस्वीर पर नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी, निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय, अभिजीत घटक, पूर्व पार्षद गुरुदास चटर्जी, सुकमल मंडल, कार्यालय अधीक्षक बीरेन अधिकारी, तापस कर्मकार सहित अन्य ने माल्यदान किया।




चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार दिलीप कुमार हुए। जिनके अभिनय की छाप बाद के फिल्मों में दिखाई पड़ती है। उनके बाद से लेकर आज तक कितने ही अभिनेता आये, लेकिन कोई उनकी बराबरी नहीं कर सका। बॉलीवुड के महान अभिनेता और ट्रेजिडी किंग के नाम से पहचाने जाने वाले दिलीप कुमार का बुधवार सुबह 7 जुलाई को निधन हो गया।