ASANSOL

इस्तीफे के बाद, बाबुल सुप्रियो के घर के बाहर बजे ढोल, हुई आतिशबाजी

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आसनसोल के भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के  मंत्री पद के इस्तीफे से कुछ कथित टीएमसी कार्यकर्ता काफी खुश दिखे। उनलोगों न. बाबुल सुप्रियो के घर के बाहर गाजे-बाजे के साथ जश्न मनाया। यहां पटाखे भी फोड़े। बाबुल सुप्रियो के  इस्तीफे की खबर सुनते ही तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं न. आसनसोल के महिशिला कॉलोनी स्थित उनके आवास के सामने जश्न मनाया ढोल बजाये तथा पटाखे फोड़े।

 हालांकि उनके हाथों में टीएमसी का झंडा नहीं था। लेकिन वह लोग टीएमसी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।   दूसरी ओर, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण घरुई न. कहा कि बाबुल सुप्रिया के इस्तीफे से तृणमूल कांग्रेस के खुश होने का कोई कारण नहीं है, उन्होंने कहा कि वह आगामी नगरनिगम चुनावों में आसनसोल की बेहतरी के लिए और समय देंगे। आसनसोल की बेहतरी के लिए वह पहले ही काफी विकास कार्य कर चुके हैं.

MODI CABINET : मंत्रियों में विभागों का बंटवारा पढ़े, धर्मेंद्र के हाथ से फिसला इस्पात, पीयूष के हाथ से गई रेल

Modi Cabinet : दिग्गजों समेत 12 की छुट्टी, 36 की इंट्री, मजदूर, चिकित्सक, पूर्व नौकरशाह भी हैं शामिल, पढ़ें

Leave a Reply