रेलपार में एक्साइज का छापा
बंगाल मिरर, आसनसोल ः रेलपार में एक्साइज का छापा, भारी मात्रा में शराब जब्त। आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत रेलपार के छोटी बाजार इलाके में शुक्रवार की शाम एक्साइज विभाग ने छापेमारी की। यहां अवैध रूप से शराब बिक्री की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान शराब भी जब्त की गई है। गौरतलब है कि कोरोना संकट के मद्देनजर बार एवं होटल एवं अन्य दुकानों को शाम 8 बजे तक ही खोलने की अनुमति है। लेकिन विभिन्न इलाको में इसकी अनदेखी की जा रही है।
वहीं शराब दुकान भी इसका उल्लंघन कर रहे हैं। इस इलाके में शराब दुकान से सांठगांठ कर विदेशी शराब के कालाबाजारी की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। जिससे इलाके में ह़डकंप मच गया।