आसनसोल रेलमंडल के सीनियर डीसीएम बने शांतनु, सीनियर डीओएम शशिभूषण सिंह
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल: आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर का पद ग्रहण किए शांतनु चक्रवर्ती । वह वर्तमान में आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डिवीजनल ऑपरेटिंग मैनेजर के पद पर कार्य कर चुके हैं । वहीआसनसोल रेल मंडल के नए सीनियर डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर का पदभार शशि भूषण सिंह ने ग्रहण किया।




शांतनु चक्रवर्ती ने बताया कि कोरोना महामारी में कमी को देखते हुए अब ट्रेन की सेवा बढ़ रही है । यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा होने नहीं दिया जाएगा यात्री के लिए हर चीज उनकी सेवा में हम लोग रहेंगे । टिकट चेकिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा । जिससे रेल की आय बढ़े और रेल और भी उन्नति कर सकें। आसनसोल मंडल के लिए जो भी विकास का काम होगा उस पर विशेष कर कर ध्यान दिया जाएगा और काम को जल्द से जल्द किया जाएगा।