जामुड़िया में तृणमूल के जुलूस पर हमला, दो गुट भिड़े, कई घायल
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया :आसनसोल नगरनिगम के 6 नंबर वार्ड अंतर्गत मंडलपुर गांव में तृणमूल कांग्रेस के जुलूस पर तृणमूल कांग्रेस के ही अन्य गुट द्वारा हमला किए जाने की घटना घटित हुई है।वहीं इस घटना में दोनों पक्ष से लोग घायल हुए है तथा एक तृणमूल कांग्रेस समर्थक का सिर फट गया है।
जानकारी के मुताबिक मूल्यवृधी के खिलाफ चल रहे राज्य व्यापी आंदोलन के तहत रविवार शाम को तृणमूल कांग्रेस की ओर से 6 नंबर वार्ड क्षेत्र में जुलूस का आयोजन किया गया था।जुलूस अखलपुर पुल से शुरू होकर जादूडांगा तक गया तथा पुनः अखलपुर की ओर लौट रहा था तभी मंडलपुर गांव में मारपीट की घटना घटित हो गई जिसमें दोनों पक्ष से कुल 5 लोग घायल हुए है।इस घटना में शेख शुखतार मंडल नामक तृणमूल कांग्रेस समर्थक का सिर फट गया जिसका इलाज अखलपुर स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया।
घटना के विषय में घायल शेख शुखतार मंडल ने बताया कि मूल्यवृधी के खिलाफ शान्तिपूर्वक जुलूस का आयोजन किया जा रहा था।इस दौरान मंडलपुर गांव के पास सौरभ माजी,मधुसूदन माजी के नेतृत्व में कुछ लोग लाठि डंडा लिए एकत्रित थे।वहीं जैसे ही जुलूस मंडलपुर गांव के बीच पहुंचा वैसे ही इन लोगो द्वारा हमला कर मारपीट शुरू कर दिया गया।
इधर दुसरी ओर घटना में घायल जामुडिया ब्लाक एक तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के अध्यक्ष पिन्टू दत्तो ने बताया कि जामुड़िया ब्लाक एक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष साधन राय के नेतृत्व में जुलूस का आयोजन किया गया था तथा जुलूस के समापन के पश्चात लगभग 100 तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा उनलोगों पर हमला किया गया।इस घटना में कुल पांच लोग घायल हुए है जिसमें दो गम्भीर रूप से घायल है।घायलों में तृणमूल कांग्रेस समर्थक सौरभ माजी,मधुसूदन माजी,मिहिर आध्या,पिन्टू कुमार दत्तो,दिप आध्या शामिल है।समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा जामुडिया थाना में मामला दर्ज नहीं कराया गया था।