सड़क हादसे में INTTUC नेता राजू अहलूवालिया जख्मी, आइसीयू में भर्ती
बंगाल मिरर, आसनसोल : सड़क हादसे में INTTUC नेता राजू अहलूवालिया जख्मी, आइसीयू में भर्ती। आसनसोल के आइएटीटीयूसी परविहन यूनियन नेता राजू अहलूवालिया सड़क हादसे में जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए आसनसोल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजू अहलूवालिया किसी साथी के साथ सोमवार की रात आसनसोल की ओर लौट रहे थे। तभी हाइवे पर एथोड़ा मोड़ के निकट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में राजू अहलूवालिया बुरी तरह जख्मी हो गये। उन्हें सेनरेले रोड स्थित निजी नर्सिंग होम के आइसीयू में भर्ती कराया गया है।