ASANSOL

अभिजीत घटक का जितेन्द्र तिवारी पर पलटवार, कहा केन्द्र को लिखें पत्र

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल ः आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी द्वारा आसनसोल स्टेडियम के विकास को लेकर राज्य के प्रधान सचिव को पत्र लिखे जाने पर टीएमसी नेता सह नगरनिगम बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि जब इस स्टेडियम की योजना मंजूर हुई तब आज पत्र लिखनेवाले आसनसोल के मेयर थे। यह काम वह शुरू नहीं कर पाये यह उनकी नाकामी है। इसके बाद चुनाव आ गया। काम शुरू कराया जायेगा। अभी चुनाव में हारने के बाद उनके पास पत्र लिखने का बहुत समय है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पत्र लिखने के बजाय वह केन्द्र को पत्र लिखें तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि सात साल में देश में न एक भी अस्पताल बना न उद्योग लगा। केन्द्रीय खेल मंत्री और पीएम को पत्र लिखकर आसनसोल के विकास की मांग करें। आसनसोल में केन्द्र से एक स्टेडियम बनाने के लिए कहें। मुख्यमंत्री तो हमेशा आसनसोल के विकास के लिए काम कर रही है। वह शायद पत्र लिखकर केन्द्र से आसनसोल का कुछ विकास करा सकें। 2014 से भाजपा केन्द्र की सत्ता में बतायें आसनसोल के विकास के लिए क्या किया है।

जितेन्द्र तिवारी ने फिर लिखा पत्र, पूछा क्या हुआ तेरा वादा

शादीशुदा शेख तारुफ ने सनी बनकर पामेला को प्रेमजाल में फंसाया, करने लगा था ब्लैकमेल, पामेला ने कर ली आत्महत्या

Leave a Reply