बकरीद को लेकर शांति कमेटी की बैठक, अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति से पर्व मनायें
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : गुरुवार को बकरीद को लेकर शांति कमिटी की बैठक कुल्टी क्लब में आयोजित किया गया इस मोके पर कुल्टी एसीपी उमर अली मोल्ला , कुल्टी थाना प्रभारी असीम मजूमदार,बराकर फाड़ी प्रभारी हेमन्त दत्ता, चौरंगी फाड़ी प्रभारी प्रोमित गांगुली, नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अमित हलदार ,सकतोड़िया फाड़ी प्रभारी संदीप दास आदि मौजूद थे।
इस मौके पर एसीपी कुल्टी उमर अली मोल्ला ने कहा कि कुर्बानी देनी है तो अहंकार ,ईर्ष्या, द्वेष की कुर्बानी दे। परदे में कुर्बानी करे रक्त को सड़क पर ना बहाय मोलाह ने कहा कि बीते कुछ दिन पहले बराकर में हुई घटना को लेकर कहा कि अपवाहों पर ध्यान ना दे आवश्यकता पड़ने पर पुलिस से सम्पर्क करें,पुलिस के पास जो गाइड लाइन के अनुसार कोविड को मानते हुए 50 लोगो से ज्यादा एक साथ ईदगाह में भीड़ न करें , कोरोना की तीसरी लहर का खतरा है इसमें बच्चों को ज्यादा सुरक्षित रखने की जरूरत है ।
भाजपा नेता राजेश सिन्हा , ललन मेहरा ,पार्षद अख्तर हुसैन टीएमसी नेता अमल मुखर्जी, पप्पू सिंह ने बराकर में ड्रग्स बिक्री पर रोक लगाने की मांग की , हराधन मण्डल , सुब्रतो भादुड़ी ,आर एसपी के देबू अधिकारी , समाज सेवी टुनि लोहिया,दीपक दुधानी , बाबू दतो , मुहम्द मूसलीमकई मस्जिद कमिटी के सदस्य गण उपस्थित थे ।
आसनसोल की मेकअप आर्टिस्ट से साइबर ठगी, फोनपे खोलते ही खाते से 58 हजार गायब